Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

ट्रक यूनियन के चुनाव में इस बार बलजीत सिंह नागरा और जसमेर सिंह भूरा आमने सामने.. पैनल और चुनाव की पूरी खबर पढ़िए..

ट्रक यूनियन के चुनाव में इस बार बलजीत सिंह नागरा और जसमेर सिंह भूरा आमने सामने.. पैनल और चुनाव की पूरी खबर पढ़िए..
Oplus_0


श्यामलाल पुंडीर

पांवटा साहिब: सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में इस बार प्रधान पद के लिए जसमेर सिंह भूरा और बलजीत सिंह नागरा आमने सामने होगे।

बलजीत नागरा ने अपने पैनल में प्रधान पद के लिए बलजीत सिंह नागरा, उपाध्यक्ष के लिए महिमा सिंह, महासचिव के लिए कुलदीप खंडूजा, कैशियर के लिए हरबंश चौधरी और अड्डा प्रभारी के लिए भूपेंद्र सिंह उम्मीदवार हो सकते है।

प्रधान पद के उम्मीदवार जसमेर सिंह भूरा ने अपने संभावित पैनल की घोषणा की है। जिसमें प्रधान पद उम्मीदवार जसमेर सिंह भूरा, उपाध्यक्ष के लिए देवेंद्र सिंह पप्पी, महासचिव के लिए विजय कुमार शर्मा डिंपल, कैशियर के लिए राकेश और अड्डा प्रभारी के लिए देवेंद्र काला को उम्मीदवार बनाया है।
नामांकन पत्र 28 जून को होगे दाखिल और मतदान 30 जून को होगा। इसी दिन शाम को परिणाम घोषित होगे। बाकी कौन कौन और मैदान में होगा ये 28 जून के बाद पता चलेगा। परिणाम क्या होगा ये उम्मीदवार फाइनल होने के बाद सामने आ जाएगा।

Related Post