
रिपोर्ट श्यामलाल पुंडीर संपादक देश की आवाज
…………………………
पांवटा साहिब: इस साल सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। जब से निश्चित सिंह नेगी ने पुलिस अधीक्षक के पद संभाला है। नशे के खिलाफ उनकी प्राथमिकता रही है। इस साल एक जनवरी 2025 से 30 दिसंबर 2025 में तक भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े है। और पिछले साल के मुकाबले लगभग दुगने मामले दर्ज किए है। और गिरफ्तारी भी बढ़ी है।
इस साल पुलिस ने 190 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए है। जबकि पिछले साल 103 मामले दर्ज हुए थे। और 274 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। जबकि पिछले साल 159 लोग गिरफ्तार हुए थे। इस साल अभी तक 31 किलो चरस बरामद की है। जबकि पिछले साल 18 किलो चरस बरामद की थी। इसके अलावा 2 किलो अफीम, 99 किलो चुरा पोस्त, 7 किलो गांजा, एक किलो हैरोइन, 17500 से अधिक नशीले कैप्सूल , 3778 नशीली दवाएं और 77 सिरप बरामद की हैं।
सिरमौर पुलिस ने जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियानों के तहत इस साल एक वर्ष के दौरान पुलिस ने जो मादक पदार्थ
जब्त किए हैं। उससे पुलिस की लगातार
कार्रवाई से नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है। पुलिस के अनुसार साल भर में चरस,
पदार्थों की कई खेप पकड़ी गईं।
इसमें अफीम, चिट्टा और अन्य नशीले दौरान अलग-अलग मामलों में तस्करों को गिरफ्तार कर उनके
खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। पुलिस ने कुछ मामलों में अंतरराज्यीय नशा
तस्करी नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया है।
नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : निश्चिंत सिंह नेगी
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि नशे के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता ऐसे मामलों में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने
कहा कि नशा तस्करी से संबंधित सूचना पुलिस को दें। भविष्य में कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के
भी नशीले पदार्थों के अवैध विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। और नशा माफिया के खिलाफ पूरे प्रदेश में सरकार ने भी अभियान चलाया है। जिसके सार्थक परिणाम मिल रहे हैं।
