Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पंजाब की लेडी ड्रग कंट्रोलर अफसर ने फैशन की दुनिया में भी कमाया नाम

पंजाब की लेडी ड्रग कंट्रोलर अफसर
नवदीप कौर ने ड्यूटी के साथ-साथ
फैशन की दुनिया में भी पंजाब के साथ
ही देश को पहचान दिलाई है। उन्होंने
सुप्रा मिसेज नेशनल 2025 कांटेस्ट
भारत को रिप्रजेंट करते हुए फर्स्ट
रनर-अप का खिताब अपने नाम किया
है।
उनका दावा है कि यह उपलब्धि
हासिल करने वाली वह भारतीय महिला
है। उनका यह सफर काफी संघर्षपूर्ण और
चुनौतीपूर्ण रहा है। एक समय ऐसा भी
आया जब वह पूरी तरह बेड पर आ गई
थीं। रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने
के कारण उन्हें छह महीने तक बेड पर
रहना पड़ा।

Related Post