Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

जब श्री रेणुका जी में नकली पुलिस से सामना हुआ असली वर्दीधारी पुलिस

Oplus_131072

श्यामलाल पुंडीर

पांवटा साहिब: श्री रेणुका जी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ गश्त व यातायात चैकिंग के लिए समय करीब 06.10 बजे शाम संगडाह चौक के पास मौजूद थी तो माता श्री
रेणुका जी के मन्दिर की तरफ से हुटर बजाते हुए दो गाडीयां बलैरो नम्बर HP28A-8771 तथा
उसके पीछे एक अन्य गाडी ईनोवा नम्बर HPO7E-0791 आई। उक्त दोनो गाडीयों मे
पुलिस का बोर्ड तथा हुटर लगे हुए थे तथा पिछली गाडी इनोवा मे एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी मे स्टार लगाकर बैठा हुआ था।

उपरोक्त दोनो गाडीयों को चैंकिंग के लिए रुकने का ईशारा किया
गया तो दोनो गाडीयां तेज रफ्तार से मौका से संगडाह की तरफ बिना रुके भाग गई। जिन पर
शक्क होने के आधार पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया तथा पुलिस थाना संगडाह तथा पुलिस
चौकी हरिपुरधारको सूचना दी गई कि उपरोक्त गाडीयों को रोक कर चैक किया जाए। जिस
सूचना पर उपरोक्त दोनो गाडीयों को हरिपुरधार में स्थानीय पुलिस द्वारा डिटेन किया गया । चैक
करने पर गाडी नम्बरHP28A-8771 बलेरो में ड्राईवर सहित चार व्यक्ति बेठे पाए गये जिसमे ड्राईवर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम आमिर हुसैन पुत्र सादिक अली निवासी गांव
कुम्भरा डाकघर देवथ तह0 चौपाल जिला शिमला बतलाया । इसके अतिरिक्त अन्य दुसरी इनोवा गाडी HPOTE-0791 मे बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम अजय पुत्र सत्यनारायण गांव अलीपुर खालसा पो0ऑ० व तह0 घरोंडा जिला करनाल हरियाणा उम्र 34 साल बताया।

जिसके पास एक रिवॉलवर नम्बर F8459 व सात जिन्दा रौंद तथा एक गन 315 बोर राईफल नम्बर 92AB-2506 मैगजीन व पांच जिन्दा रौंद के साथ पाई गई । जिसने उपरोक्त रिवॉलवर व गन 315 बोर का लाईसेंस पेश किया जो लाईसेन्स Area Validity
STATE/NA पाई गई जो आर्म लाईसैन्स की शर्तो का उलघंन करना पाया गया है। इसी
गाडी की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति जो पुलिस की वर्दी पहने हुए था तथा वर्दी पर HPP बेज, कन्धे पर तीन/तीन स्टार वाली कमीज पहनी हुई थी जिसने अपना नाम उदय शर्मा पुत्र हेम चन्द निवासी मकान नम्बर 708 / C गोविन्दनगर बी. टी. सी. नयागांव डाकघर नयागांव जिला SAS नगर मोहाली पंजाब बतलाया तथा अपने आप को पुलिस अधिकारी होना
बतलाया जब वर्दीधारी उदय शर्मा उपरोक्त से इस क्षेत्र मे आने तथा अपनी पहचान पत्र व तैनाती
के बारे पूछा गया तो कभी अपने आप को विजिलेंस अधिकारी तथा कभी CID का अधिकारी होना बतला रहा था तथा इस क्षेत्र मे आने के बारे कोई संतोष जनक जवाब न दे पाया। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपी उदय शर्मा व अजय के विरूद्ध पुलिस थाना श्री रेणुका जी में अभियोग
पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है ।

Related Post