Breaking
Sat. Dec 20th, 2025

हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट की जिला सिरमौर ईकाई गठित : संराहा के संजय अध्यक्ष और पांवटा के तरुण खन्ना चुने गए महासचिव



पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट की जिला सिरमौर ईकाई की एक बैठक पांवटा साहिब के रोकबुड रिर्जाट में संपन हुई। यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता श्यामलाल पुंडीर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत्त शर्मा द्वारा की गई इस बैठक में आज सर्व सम्मति से जिला ईकाई का गठन किया गया।

जिसमें संजय राजन संराहा को अध्यक्ष ,वेद प्रकाश ठाकुर राजगढ़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,आरडी प्रराशर संराहा को उपाध्यक्ष,तरूण खन्ना पांवटा साहिब को महासचिव , नितिन भारद्वाज राजगढ़ को सचिव राजेंद्र शर्मा सतौन को कोषाध्यक्ष व प्रखर गुप्ता पांवटा साहिब को प्रेस सचिव तथा अनुराग गुप्ता को कानूनी सलाहकार चुना गया इसके साथ साथ रविदत भारद्वाज राजगढ़, कश्मीर सिंह हरिपूरधार ,कुलदीप गतवाल सतौन ,पंकज जसवाल नाहन, नितिन बल्याट राजगढ़ राजेश कुमार पांवटा साहिब को सदस्य कार्यकारिणी चुना गया।

इस मौके पर गोपाल दत शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट पंजीकृत संगठन है। पिछले लगभग सात वर्षों से प्रदेश में पत्रकारों की समस्यायों,व मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है इसके साथ साथ युनियन पत्रकारो संगठित करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है।
और सदस्यता अभियान चला रही है।

जिसमें कोई भी पत्रकार निर्धारित सदस्यता शुल्क अदा करके सदस्यता लें सकता है । शर्मा ने कहा कि अन्य प्रदेशो जैसे उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा राजस्थान आदि में सरकार द्वारा पत्रकारों पैशन , स्वास्थ्य, परिवहन जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही है मगर हिमाचल प्रदेश में अभी तक पत्रकार ऐसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हाल ही में प्रदेश भर के अलग अलग स्थानों ने युनियन के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक मांग पत्र भेजा गया था जिसका सरकार की और से सकारात्मक उतर आया है और इस विषय में निदेशक सुचना एवं जन संपर्क विभाग सरकार को अपनी रिपोट देंगे ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *