
रिपोर्ट श्यामलाल पुंडीर 9418059999
…………………………..
पांवटा साहिब: दून पहाड़ी संगठन की ओर से इस बार भी दून पहाड़ी महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में पहाड़ी
संस्कृति की सभी झलकियाँ रासानृत्य, नाटी, ढोल-नगाड़ों का प्रदर्शन,पहाड़ी लघु नाटिकाएं (खेलटू) इत्यादि की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
दून पहाड़ी संगठन के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दून पहाड़ी संगठन पाँवटा साहिब द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर 2025 स्थान नगर पालिका मैदान (गुरूद्वारा मैदान) में महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
अतः आप सभी जनमानस से विनम्र आग्रह है कि आप इस महासम्मेलन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस वार्षिक पहाड़ी महासम्मेलन में परिवार सहित सम्मिलत होकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाऐं
30 दिसंबर को कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार रहेगी। जातर एकत्रीकरण Y-Point से प्रात: 09:00 बजे उसके पश्चात् जातर मुख्य बाज़ार होते हुऐ ठीक11:00 बजे प्रात: नगर पालिका मैदान में प्रवेश करेगी। कार्यक्रम समापन का समय सायं 05:00 बजे रहेगा। दोपहर के भोजन की व्यवस्था दून पहाड़ी संगठन की और से उपलब्ध रहेगी।
