Breaking
Sat. Jan 17th, 2026

जिला सिरमौर के कालाअंब थाने के 2 पुलिस कर्मी को क्यों किया निलंबित ?


जिला सिरमौर के कालाअंब थाने के 2 पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाने में चोरी के आरोप में बंद हरियाणा के एक युवक की रविवार को हिरासत के दौरान कथित मौत का मामला सामने आया है।

युवक को शनिवार को पुलिस ने ट्रांसफार्मर आदि के तार चोरी करने के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने कंबल के बॉर्डर से आत्महत्या की है।

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने इस मामले में ड्यूटी में कोताही बरतने पर थाने के दो पुलिस कर्मियों छोटे मुंशी और जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा थाने में तैनात
एक गृह रक्षक को वापस भेज दिया
है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
मामले में न्यायिक जांच बिठा दी गई
है। जांच के बाद ही मौत के सही
कारणों का पता चलेगा। एसपी ने
बताया कि कालाअंब थाना पुलिस ने
अप्रैल-मई में ट्रांसफार्मर आदि के तार
चोरी करने के मामले में हरियाणा के
नारायणगढ़ निवासी अजय (36) को
गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे
पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश
दिए थे। पुलिस को करीब 3:30 बजे
जानकारी मिली कि युवक ने
आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने बताया कि युवक ने
लॉकअप में कंबल के बॉर्डर से फंदा
लगाकर आत्महत्या की है। युवक के
परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था और शायद नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

Related Post