
श्यामलाल पुंडीर
पांवटा साहिब: ओकिनावान गूजू – रयू कराटे डु स्कूल ऑफ इंडिया की ओर से रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब में ब्लैक एंड कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ।
इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लगभग 60 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में खिलाड़ियों का बारिकी से निरीक्षण किया गया।
परीक्षा पैनल प्रमुख विवेक राठौड़ फोर्थ डैन ब्लैक बेल्ट उत्तर पूर्व भारत प्रमुख और हिमाचल प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक, अमन राठौड़ थर्ड डैन ब्लैक बेल्ट और उत्तराखंड मुख्य प्रशिक्षक, कृष्णा देहरादून मुख्य प्रशिक्षक ने कराटे खिलाड़ियों को पारंपरिक और खेल के क्षेत्र में हर तरीके से परखा। इस बेल्ट टेस्ट का परिणाम 100 फीसदी रहा सभी ब्लैक और कलर बेल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया।
अकादमी के निदेशक विवेक राठौड़ ने कहा कि अकादमी राज्य के हर खिलाड़ी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म प्रदान करती आ रही है। रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब ब्लैक बेल्ट से 3 डिग्री ऊपर तक का कोर्स पांवटा साहिब में करा रही है ताकि पांवटा साहिब के कराटे खिलाड़ियों को कहीं बाहर न जाना पड़े।
कराटे बेल्ट में -ब्लैक बेल्ट फेस्ट डेन में अंकिता,आध्या राधिका कश्यप,रोहित कश्यप, यशवी महाजन, जबकि ब्राउन फर्स्ट में आरना
ब्राउन सेकंड में कामाक्षी भारद्वाज और सुप्रिया भारद्वाज, ब्राउन थर्ड में सम्हिता शर्मा रही। इसके अलावा परपल बेल्ट में
शालू चौहान,काव्यांश शर्मा, इनाया सिंह
सीरत बेदी, सुप्रीत शर्मा, पूजा सिंह , अयान सिंह।
ब्लू बेल्ट में शिवानी,अवयुक्त शर्मा, प्रभमन कौर कोहली, इश्मीत कौर
याशिका पाटकर, अंजलि राणा
एकनूर सिंह, अन्नन्या दत्ता।
ग्रीन बेल्ट समर्पण कम्बोज
मिलन राठौड़, शुभ गुप्ता, सानवी और अनंजय
ओरेंज बेल्ट में वंश चौहान
तुषार कश्यप, अंशुमान तोमर, दिव्यांश पुंडीर, आरित सिंह चौहान, आर्यन
विशेष, यश कुमार , प्रभकीरत कौर
समृद्धि सैनी, विवान भगलानी
अधृत भगलानिया, अनंजय कुमार और शुभ गुप्ता।
यल्लो बेल्ट में आद्विक गुप्ता,कनिष्क चौहान, प्रत्यूष गुप्ता, मनस्यु थापा
आर्यवीर पठानिया,आराध्य ,शौर्यवीर पठानिया, रौनक, कान्हा, लक्ष्य,
प्रियल थापा, अनिकेत, माणिक
अर्पित, रुद्रांश शर्मा, वैभवी चौहान परीक्षा को पास किया।
