
पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के संगठन मन्त्री गोपाल दत्त शर्मा शुक्रवार को विशेष रूप से दून प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव और जिला सिरमौर की कार्यकारणी के गठन को लेकर पांवटा साहिब पहुंचे। ये कार्यक्रम होटल रॉक वुड रिजॉर्ट बाता पुल में आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला सिरमौर की कार्यकारणी का गठन किया कर दिया है। और हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का विस्तार भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दून प्रेस क्लब राष्ट्रीय संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ से मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन है। संगठन मंत्री गोपाल दत्त शर्मा ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी।
इससे पूर्व नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से संबद्ध दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। जिसमें मुकेश रमौल को अध्यक्ष, मुकेश चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भीम सिंह को उपाध्यक्ष, शीशपाल सैनी को महासचिव तथा गुरिंदर चौधरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ. अनुराग गुप्ता (एडवोकेट) को क्लब का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया।
गौरतलब है कि दून प्रेस क्लब सामाजिक गतिविधियों, जनहित कार्यों, मीडिया संवाद, पत्रकार प्रशिक्षण और जन जागरूकता अभियानों के लिए जाना जाता है। क्लब कई वर्षों से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए पत्रकारिता के नैतिक मानकों को सुदृढ़ करने का कार्य कर रहा है।
इस बैठक में क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप गतवाल, पूर्व महासचिव तरुण खन्ना, पूर्व कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, राजेंद्र शर्मा, संजीव शर्मा, राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं सदस्य उपस्थित रहे।
