Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

पांवटा साहिब: चार हमलावर 24 घंटे में गिरफ्तार

पांवटा साहिब: चार हमलावर 24 घंटे में गिरफ्तार

पांवटा साहिब: कोटडी व्यास में पुरानी रंजिश के चलते बसंत कुमार को राजेश, योगेश, धर्मवीर तथा कमल कुमार निवासी कोटडी ने सुनियोजित तरीके से घेर कर से हमला किया था जिसमे बसंत कुमार की दाहिनी टांग को गहरी चोटें आई थी।

जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा सभी आरोपी फरार हो गए थे जिनको पुलिस थाना माजरा की टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपियो को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है । ASI आशीष कुमार , HC समीर,HHC विपिन, आरक्षी चमन लाल, आरक्षी राहुल, आरक्षी अश्वनी , आरक्षी प्रेम आरक्षी गुरदीप HHG भीम की टीम ने ये कार्यवाही की है ।

Related Post