पांवटा साहिब: श्यामलाल पुंडीर
चूडेश्वर सेवा समिति इकाई पांवटा साहिब की बैठक इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। चूड़ेश्वर सेवा समिति ने चूडेश्वर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से टैक्स हटाने की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश की मनमोहक वादियों में स्थित श्रद्धालुओं एवं भक्तों की आस्था का पवित्र स्थल शिरगुल देवता मंदिर एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से ग्रीन टैक्स वसूले जाने पर चूड़ेश्वर सेवा समिति पांवटा ने गहरी आपत्ति जताई है।
बैठक के बाद पांवटा साहिब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि चूड़धार सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि उत्तराखंड, शिमला और सिरमौर सहित कई क्षेत्रों के लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां के लोग अपने कुल देवता चूडेश्वर और शिरगूल महाराज के दर्शन के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या श्रद्धालु आते हैं।
ओम प्रकाश चौहान ने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा, “सरकार को इस धार्मिक भावना को समझते हुए ग्रीन टैक्स जैसी व्यवस्था पर पुनर्विचार करना चाहिए। श्रद्धालुओं पर टैक्स का बोझ डालना अनुचित है और इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंच रही है।”
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में चूड़धार से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं से टैक्स वसूली होते देखा गया। उन्होंने इस घटना को गंभीर बताया और कहा कि यह जनभावनाओं को आहत करने वाला विषय है। समिति ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस टैक्स को हटाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
समिति के महासचिव पूर्ण तोमर ने कहा कि चूड़धार कोई पर्यटन स्थल नहीं है, बल्कि हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के लाखों श्रद्धालुओं एवं भक्तों के अराध्य शिरगुल देवता मंदिर है। लोग वहां अपनी आस्था के साथ देवदर्शन करने जाते हैं। इस लिए ऐसे धार्मिक स्थलों पर टैक्स लगाना न केवल गलत है बल्कि यह लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता में भी बाधा उत्पन्न करता है।
चूडेश्वर सेवा समिति इकाई पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करती है कि बाहरी राज्यों से चूड़धार आने वाले श्रद्धालुओं से टेक्स न लिया जाए।
समिति ने सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पारित किया कि सितंबर में पांवटा साहिब में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा
इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्यार सिंह नेगी, मुख्य सलाहकार नेत्र तोमर, संयुक्त सचिव मस्त राम शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

