Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब में बैठक कर क्या कहा..

पांवटा साहिब: उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आज पांवटा साहिब में यातायात प्रबंधन तथा खनन सामग्री की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से अधिकारियों व विभिन्न संगठनों तथा क्रेशर यूनियन सहित स्थानीय लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उद्योग मंत्री ने अधिकारियों व विभिन्न संगठनों तथा क्रेशर यूनियन सहित स्थानीय लोगों से यातायात प्रबंधन तथा खनन सामग्री की आवाजाही के बारे में विस्तृत चर्चा की। पांवटा साहिब में यातायात प्रबंधन के लिए इन सभी से सुझाव भी लिए गए।
उन्होंने कहा कि मौजूद सभी लोगों ने पांवटा साहिब में यातायात प्रबंधन के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए जिसमें मुख्यतः यातायात को वन-वे करना तथा वैकल्पिक मार्ग तलाशना आदि शामिल रहे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा दिए गए सभी सुझावों को प्रशासन द्वारा नोट किया गया है, सभी सुझावों के दृष्टिगत जल्द ही यातायात प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जाएगी। उद्योग मंत्री ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की जनता को हर संभव सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में बढ़ते यातायात के दृष्टिगत यहाँ यातायात प्रबंधन की अति आवश्यकता है, जिसका जल्द ही अल्पकालिक प्रावधान किया जाएगा।इसके उपरांत पांवटा साहिब में यातायात प्रबंधन के लिए स्थाई प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रवासियों ने उद्योग मंत्री को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि क्रेशरों द्वारा उनके पेयजल व्यवस्था को बाधित किया जा रहा है जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को आदेश दिए कि वह इसकी जाँच करें तथा जल्द से जल्द उन्हें इस बारे अवगत करवाएं।

इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब अश्विनी शर्मा, असगर अली निदेशक जोगिंद्रा बैंक, अवनीत सिंह लांबा, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, बी.डी.ओ. विकास बंसल, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र ठाकुर, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर तथा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया व नगर परिषद के पार्षदों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Post