पांवटा साहिब: श्यामलाल पुंडीर
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में मीटर रीडरों को बिलिंग मशीने नहीं मिलने से और पुरानी खराब होने से बिजली के उपभोक्ताओं को दो तीन महीने के एक साथ भारी भरकम बिल आने से लोगों में हड़कंप मच गया है।
हालत ये है कि मीटर रीडर के पास मशीन उपलब्ध नहीं है। पुरानी खराब हो चुकी है इसका कारण है बिलिंग मशीने से भी क्षमता से अधिक बिल निकाले जा रहे है। इस कमी के कारण कई मीटर रीडर लोगों के घरों में जाकर मीटर से डायरी पर रीडिंग नोट कर ऑफिस में जाकर फीड कर रहे हैं उसके बाद लोगों को भारी भरकम बिल आने शुरू हो गए हैं इस कारण लोगों में गहरा रोष है।
पांवटा साहिब के कई इलाकों में इस कारण लोगों को ऑनलाइन बिल आ रहे हैं। ऑफलाइन बिल नहीं दिया गया है क्योंकि बिलिंग मशीन नहीं होने से यह समस्या पैदा हुई है विद्युत विभाग के अधिकारी पिछले दो महीने से इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं लोगों में इस बात का गहरा रोष है।
वहीं एक तरफ गर्मी से पांवटा की जनता बेहाल है। और दूसरी तरफ बार बार विद्युत कट लग रहे है। इससे लोगों को घरों के विद्युत उपकरण खराब होने लगे है। दिन में 6 से 7 बार कट लग रहे है। 10 मिनट से आधे से कट लग रहे है। कई बार रात को भी बिजली गायब रहती है। कई बार कुछ मिनटो के लिए भी बिजली चली जाती है।
गौरतलब है कि गर्मी के कारण विद्युत की खपत बढ़ जाती है जिसके कारण से ट्रिपिंग होती है। विद्युत की खपत ज्यादा होेने से बढ़ते लोड ने यह समस्या खड़ी कर दी है। लेकिन विद्युत विभाग भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
वैसे तो यह समस्या एक महीने से चल रही हैं मगर पिछले कुछ दिनों से समस्या ओर बढ़ रही है। जिस कारण जनता बेहाल है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित कट लग रहे है। सुबह से ही कट की शुरूवात हो जाती है। देर रात तक जारी रहते है। विद्युत आपूर्ति अचानक बंद होने से लोगो को भी परेशानी हो रही है।
हैरानी की बात यह है कि विभाग की ओर से इन विद्युत कटों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। पिछले कल विद्युत विभाग ने लाइन और मरम्मत के लिए पूरे दिन पॉवर कट लिया जाता है फिर भी विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हो सका है। स्थानीय लोगो ने विद्युत विभाग से मांग की है कि विद्युत आपूर्ति का सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग कारगर कदम उठाएं।

