शिमला : हिमाचल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं
में फेल होने का डर अब युवाओं
को ऐसे सता रहा है कि, वे अपनी
जिंदगी ही खत्म कर रहे हैं। शिमला
शहर में एक हैरान करने वाला
मामला सामने आया है। प्लस टू की
छात्रा ने दो बार फेल होने पर नाले
में कूदकर जान दे दी। मृतक लड़की
की पहचान दीक्षा के रूप में हुई है।
दीक्षा मूल रूप से सिरमौर जिले के
शिलाई-गोरवा गांव की रहने वाली
थी और वर्तमान में शिमला के पाटी
गांव में किराए के कमरे में अपने
परिवार के साथ रह रही थी।
युवती इस बार प्लस टू में
लगातार दूसरी बार फेल हुई,जिसका सदमा वह सहन नहीं कर
सकी। मृतक छात्रा के पिता शिमला
में मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस
से मिली जानकारी के अनुसार,
मृतक छात्रा दीक्षा ने मैहली से शोधी
बाईपास सड़क पर बडागांव के पास
स्थित पुल से नाले में छलांग लगा
दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस
थाना न्यू शिमला की टीम मौके पर
पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा
संहिता की धारा 194 के तहत
कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस
को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
