Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

लाइसेंस डिफाल्टर को अंतिम नोटिस उसके बाद दुकाने खाली कराएंगे

लाइसेंस डिफाल्टर को अंतिम नोटिस उसके बाद दुकाने खाली कराएंगे

लाइसेंस डिफाल्टर को अंतिम नोटिस उसके बाद दुकाने खाली कराएंगे

पांवटा साहिब: मंडी समिति सिरमौर की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में गेंहू खरीद के लक्ष्य निर्धारित किए गये, जिसमे अनाज मंडी पाँवटा साहिब केंद्र में खरीद का लक्ष्य 720 मीट्रिक टन तथा धोलाकुंआ खरीद केंद्र में 282 मीट्रिक टन रखा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मशीनरी सहित अन्य सुविधा देना है, उसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले एक अप्रैल से गेंहू की खरीद होनी थी लेकिन फसल तैयार होने में अभी समय है। इसलिए सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन अब 8 अप्रैल से खरीद वुरु करेगी। इस बार गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।

बैठक में मंडियों के विकास और आमदनी बढ़ाने के बारे में भी चर्चा हुई तथा तय हुआ कि जिनके पास दुकानों के किराये के लंबे समय से लाखों रुपए फंसे है, उन्हे रिकरवी के लिए नोटिस जारी किये जायेंगे। यदि वह समय पर लंबित राशि का भुगतान नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लाइसेंस डिफाल्टर को लास्ट नोटिस जारी किया जाएगा, उसके बाद दुकाने खाली करवा दी जाएगी। लाइसेंस के लिए सिक्योरिटी राशि ली जाएगी, जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार रुपए और शहरी क्षेत्र में 10 हजार रुपए लिये जाएंगे। दुकाने 11 माह के लिए किराये पर दी जाएगी, जिसकी सिक्योरिटी राशि ग्रामीण क्षेत्र में एडवांस 10 हजार और शहरी क्षेत्र में 25 हजार रुपये ली जाएगी। जो रिफंडेबल होगी।

उन्होंने कहा कि नोहराधार और सराहं में मंडी का शुभारंभ करवायेंगे तथा शिलाई के लिए सतौन में बंद पड़ी मंडी को फिर से बड़े स्तर पर शुरु करवाने के प्रयास किए जा रहे है। बैठक में पिछले तीन माह के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।

Related Post