Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

JEE मेन्स NEET की ग़रीब बच्चों को पांवटा में फ्री कोचिंग

JEE मेन्स NEET की ग़रीब बच्चों को पांवटा में फ्री कोचिंग

पांवटा साहिब: वीसी क्लासेज पाँटा साहिब ने ग़रीब बच्चों के लिए,JEE मेन्स NEET के बैच के लिए ग़रीब बच्चों को फ्री में पढ़ाने का फ़ैसला लिया जिसको डीएसआर ग्रुप की तरफ़ से स्पॉन्सर किया जाएगा, बच्चों की काबिलियत देखते हुए एक छोटा सा टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद योग्यता दसवीं होगी। जो टेस्ट पास कर लेता है तो उसे पूरी कोचिंग फ्री में दी जाएगी डीएसआर ग्रुप द्वारा स्पान्सर होगी। मुकेश रमौल ने बताया कि इस कोर्स ले लिए लाखों रुपये लगते है और नजदीकी में ऐसा कोई संस्थान भी है जो कोचिंग देता हो बच्चों को इस तरह की कोचिंग के लिए देहरादून चंडीगढ़ जाना पड़ता है

Related Post