
पांवटा साहिब:( श्यामलाल पुंडीर)
गिरिपार की बेटियों ने कड़ी मेहनत से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आंज भोज के सुनोग गांव की किरण चौहान पुत्री तोताराम चौहान ने जेआरएफ क्वालीफाई किया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुनौग से हुई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर से जमा दो की पढ़ाई पूरी की उसके बाद राजकीय महाविद्यालय भरली से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। हिंदी विषय में एम ए पूरी करने के बाद यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी शुरू की। बीते कल घोषित हुए परिणामों में किरण ने हिंदी विषय में 99.77 परसेंटाइल के साथ जनरल केटेगरी से जेआरएफ क्वालीफाई किया है इसके अलावा बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश सेट भी क्वालीफाई कर चुकी है। किरण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार जनों को दिया है।
वहीं दूसरी ओर मनीषा ने भी JRF क्वालीफाई किया है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत दुगाना गांव से संबंध रखने वाली, सामान्य वर्ग से संबंध रखने गिरिपार क्षेत्र की हाटी की बेटी मनीषा पुंडीर ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप को क्वालीफाई किया है. राजकीय महाविद्यालय कफोटा से ग्रेजुएशन की,हिन्दी विषय में कई बार नेट (NET), सेट (SET) परीक्षा उत्तीर्ण की। इस बार जेआरएफ (JRF) क्वालीफाई कर एक नई सफलता प्राप्त की है।
