प्रयागराज : महाकुंभ में स्नान करतीं महिलाओं के वीडियो और तस्वीरें टेलीग्राम पर बिक्री के लिए डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेला कोतवाली पुलिस ने एक टेलीग्राम चैनल पर केस दर्ज किया है। वहीं, स्नान करतीं महिलाओं के अभद्र वीडियो पोस्ट करने पर एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मुकदमा लिखा गया है। इस मामले में 103 चैनल पर मामले दर्ज किए है।
साइबर सेल के हेड कांस्टेबल विंध्याचल यादव की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान इंस्टाग्राम चैनल के एक अकाउंट से महाकुंभ में आईं महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने के वीडियो व तस्वीरें साझा करने की बात पता लगी। कुछ तस्वीरों को आपत्तिजनक कंटेंट बेचने के लिए टीजर के रूप में भी इस्तेमाल किया गया था। इस पोस्ट में cctv channel 11 नाम के टेलीग्राम चैनल का स्क्रीनशॉट भी लगाया गया था, जिसमें 1999 रुपये की मेंबरशिप लेने पर महिलाओं के स्नान के वीडियो देने की बात कही गई थी।

