पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक के समीप अभी हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक स्कूटी पर जा रहा था इस दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान जगदीश चंद (35) पुत्र तोता राम, निवासी ठोंठा जाखल, पोस्ट टटियाना, तहसील कमरऊ के रूप में हुई है। वह पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। गोंदपुर में अपना घर बनाया था। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

