Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा में सड़क हादसे में शिलाई क्षेत्र के युवक की मौत

पांवटा में सड़क हादसे में शिलाई क्षेत्र के युवक की मौत
Oplus_131072

पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक के समीप अभी हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक स्कूटी पर जा रहा था इस दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान जगदीश चंद (35) पुत्र तोता राम, निवासी ठोंठा जाखल, पोस्ट टटियाना, तहसील कमरऊ के रूप में हुई है। वह पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। गोंदपुर में अपना घर बनाया था। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Related Post