Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

रैगिंग मामले में नाहन मेडिकल कॉलेज के 7 एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्र निलंबित

रैगिंग मामले में नाहन मेडिकल कॉलेज के 7 एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्र निलंबित
Oplus_131072

जिला सिरमौर के डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन प्रबंधन ने रैगिंग मामले में कार्रवाई करते हुए 7 एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्रों को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

ये सभी छात्र एक वर्ष की अवधि के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी सांस्कृतिक खेल गतिविधियों में संस्थान का प्रतिनिधित्व भी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा प्रति छात्र को 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. राजीव तुली ने बताया कि एंटी रैगिंग जांच समिति को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई। इस पर संज्ञान लेते हुए संस्थागत जांच समिति ने पाया कि 2023 बैच के दो वर्षीय एमबीबीएस के 7 छात्र 26 नवंबर 2024 को अपने जूनियर्स की रैगिंग में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि इन छात्रों ने अपने जूनियर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें निजी आवास में ले जाकर लंबे समय तक खड़ा रखा। उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें अप्राकृतिक दंड दिया। हालांकि, उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया।

Related Post