शिलाई क्षेत्र में एक ट्रक से शराब का जखीरा बरामद किया है। आज ट्रक नंबर HP23F3600 के चालक सुमित कुमार S/O पूर्ण सिंह R/O तालीयां तह0 ज्वाली जिला कांगडा हिमाचल को गिरफ्तार किया है। इसकी उम्र 33 साल है। ट्रक मे लदी 800 पेटिया देसी शराब मार्का संतरा बरामद की है l
