Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

इसलिए 2 साल का जश्न : उनके अपने ही गिरा रहे थे सरकार , लेकिन बच गई

इसलिए 2 साल का जश्न : उनके अपने ही गिरा रहे थे सरकार , लेकिन बच गई

शिमला : भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान सुक्खू सरकार बदला बदली की भावना से काम करती है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस फेल, विकास ठप, जनता त्रस्त है और सरकार के नेता जश्न मनाने चले है। इस सरकार को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की एक बस में राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो चलाकर दुष्प्रचार का मामला सामने आया है। इसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी है। दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारियों में वीरवार को दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो ने बस के चालक और परिचालक से तीन दिन के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा।
उन्होंने कहा कि यह केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है जहां कांग्रेस के नेता केवल मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते है। पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है।

सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य ठप है, केवल मात्र योजनाओं को बंद करने का काम चल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नजरिए से हिमाचल पिछड़ रहा है, जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है हिमाचल प्रदेश में इतना काम करने को है पर इस सरकार को उल्टी जांच बढ़ाने का कार्य ही है। इससे हिमाचल की छवि पूरे देश भर में खराब हो रही है और इससे मुख्यमंत्री और उनके मित्र मंडली को कोई लेना देना नहीं है।
2 साल का जश्न मानने चल रहे हैं, पर कांग्रेस के लोग एक भी उपलब्धि नहीं गिना पा रहे हैं, जब कांग्रेस पार्टी की फेल सरकार ने कुछ किया ही नहीं है तो जश्न किस बात का यह तो पूरा प्रदेश भी जानना चाहता है। ऐसा लगता है कि अपने ही सरकार गिरा रहे थे और सरकार बाल बाल बच गई। शायद इसका ही जश्न मना रहे हैं।

Related Post