जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी वर्मा की बेटी महक वर्मा ने अपनी प्रतिभा के दम पर महक बिखेर दी हैं। सिरमौर की बेटी डॉ. महक वर्मा डेंटल डॉक्टर बन गई है। अब वह मेडिकल ऑफिसर डेंटल बनी है। पत्रकार की इस बेटी ने लोक सेवा आयोग से कठिन परीक्षा की पास की है। अब इनको तैनाती मिलेगी।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अश्वनी वर्मा की बेटी डॉ. महक वर्मा सिरमौर के पांवटा साहिब के अमरकोट की रहने वाली हैं।
गुड न्यूज : पांवटा के वरिष्ठ पत्रकार की बेटी बनी मेडिकल ऑफिसर

