Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

आखिरकार शिलाई उप मंडल को मिला नया एसडीएम; कार्यभार संभाला

आखिरकार शिलाई उप मंडल को मिला नया एसडीएम; कार्यभार संभाला
Oplus_131072

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में नए एस डी एम जसपाल ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है शिलाई में कार्यरत उपमंडलाधिकारी सुरेश सिंघा का शिलाई से स्थानांतरण होने के बाद शिलाई एसडीएम पद खाली चल रहा था। इस बीच यहां का कार्यभार एसडीएम पावंटा को भी दिया गया था।बुधवार को शिलाई के एसडीएम जसपाल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है

इससे पूर्व जसपाल हमीरपुर में जिला राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे वहां से पद्दोन्नति होकर शिलाई उपमंडलाधिकारी कार्यरत हुए है
एसडीएम जसपाल ने कहा शिलाई की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Related Post