Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

कमरऊ गांव ने फिर पेश की एकता की मिसाल ,चौकी गांव के लिए बनाई सड़क

कमरऊ गांव ने फिर पेश की एकता की  मिसाल ,चौकी गांव के लिए बनाई सड़क

गिरिपार क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायत कमरऊ के लोगों ने एक बार फिर एकता की मिसाल कायम की है । यहां पर चौकी गांव के लोगों ने गांव से सड़क जोड़कर एक अलग छाप छोड़ दी है । गांव की एकता ने सालों से वंचित सड़क को गांव तक पहुंचाने का कार्य किया है । यहां सभी ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर पर सड़क को गांव तक जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किया है । सड़क पहुँचने से जहाँ समुदाय भवन बनाने में आसानी रहेगी वहीं मकान बनाने और शादियों में समान पहुचना जैसी सुविधाएं अब आसान हो जाएगी ।

ग्राम पंचायत क़मरऊ की यह तीसरी बड़ी उपलब्धि है इससे पहले पंचायत के लोगों ने विकासखंड कार्यालय के लिए जमीन दान दी थी और दूसरी उपलब्धि तहसील कार्यालय को सड़क से जोड़ना और अब गांव चौकी को सड़क से जोड़कर एकता की अलग मिसाल कायम की है ।

कमरूऊ ट्रक यूनियन के प्रधान खतरी सिंह ठाकुर ने बताया कि चौकी गांव के लिए सड़क बनाने के लिए विधायक व मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने 2 लाख रुपये की राशि दी है जिसके लिए पूरे गांव की और से उन्होंने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि सड़क बनाने के लिए उद्योग मंत्री ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है ।

खतरी राम ने बताया कि गांव को सड़क से जोड़ने के लिए सबसे बड़ा योगदान सड़क को जमीन दान देने वाले गांव के लोगों का है । जिन्होंने गांव की समस्या को देखते हुए भूमि दान की है । वही सड़क बनानें के लिए चौकी गांव के लोगो ने मलबा ढोने के लिए टिप्पर फ्री में देकर सहयोग किया ।

सड़क कटिंग के लिए एलएनटी मशीन उन्होंने खुद फ्री उपलब्ध करवाई है । वही चौकी के युवाओं का उन्होंने तह दिल धन्यवाद किया है जिन्होंने हर दिन 10 लोगो की टुकड़ी से डंपिंगयार्ड पर क्रेट वायर लगाने का सहयोग किया है तभी यह सड़क बनाने का कार्य सफल हो पाया है । उन्होंने बताया कि चौकी गांव की एकता की मिसाल से अन्य गांव के लोगो को भी सामूहिक कार्यो के लिए सिख लेनी चाहिए ताकि हर गांव को सड़क से जोड़ा जाए।

उन्होंने बताया है कि उनका अगल लक्ष्य पंचायत के खुईनल, पार्लो, तिलोरधार गांवों को सड़क से जोड़ने का है जिसके लिए उन्होंने एलन्टि मशीन फ्री में देने का आश्वासन दिया है ताकि हर गांव को सड़क से जोड़ा जा सके ।

Related Post