पांवटा साहिब: द ज्योति कॉपरेटिव बैंक के सभी जोन के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब सोसाइटी इन सदस्यों से चेयरमैन चुना जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि अलग अलग जोन में 8 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए है। चुने गए सदस्यों में रेणु सुखीजा, नरेश कुमार खापड़ा, प्रेम पाल सिंह दाता राम, गोपाल सिंह, गीता राम शर्मा, कमलजीत शर्मा, रॉबिन गुप्ता निर्विरोध चुने गए। जबकि माजरा जोन में चुनाव हुए इसमें किशन चंद ने संजय शर्मा को हराया। किशन चंद को 103 वोट मिले जबकि संजय शर्मा को मात्र एक वोट मिला। बताया जा रहा हैं कि जो उम्मीदवार हारा वो एक वोट किसी ने गलती से डाला है।
