Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

द हंस फाउंडेशन ने लगाया बहराल स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

द हंस फाउंडेशन ने लगाया बहराल स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में द हंस फाउंडेशन की टीम ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस परीक्षण के दौरान अब केवल दो बालिकाएं एनीमिया से ग्रसित पाई गई। इसके अतिरिक्त अन्य कई विद्यार्थियों में जिस तरह की कमी और अभाव पाया गया उसके लिए द हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा समुचित दवा का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण से पूर्व मुख्याध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने द हंस फाउंडेशन के डॉ सपना भारद्वाज, उदय सेमवाल यशिका, नितीश रावत और हरीशरण का स्वागत किया। इसके बाद उदय सेमवाल ने सभी बच्चों को स्वास्थ्य का महत्व समझाया। विद्यालय के समस्त छात्राओं से वार्ता करते हुए डॉक्टर सपना भारद्वाज ने यौन रोग एवं मासिक अनियमितताओं के बारे में विस्तार से समझाया।

सभी बालिकाओं को सैनिटरी पैड बांटे गए। लैब टेक्नीशियन नीतीश रावत ने ग्रामीणों सहित 184 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरतमंद को टीम की सदस्या यशिका ने दवाई वितरित की। परीक्षण के पश्चात रेनू गोस्वामी ने द फाउंडेशन टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेनू शर्मा रणबीर कौर मीनाक्षी राजपूत सुरेंद्र कौर शशि कुमारी सुदेश कुमार रेशम कौर आदि उपस्थित रहे।

Related Post