Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

NSS का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

NSS का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
Oplus_131072

जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर आज सम्पन्न हो गया। इस शिविर का आयोजन 8 नवंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक किया गया ।

शिविर के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत शिवपुर के प्रधान सुरेंद्र सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार एवं पंचायत सदस्य हरमेल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
समापन अवसर पर सर्वप्रथम स्वयंसेवियों के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह धीमान के द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत अभिभाषण में NSS के महत्व पर प्रकाश डाला गया । NSS के कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा नेगी एवं विजय कुमार के द्वारा विद्यालय में स्वयंसेवियों द्वारा शिविर के दौरान सात दिनों तक की गई विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।

उन्होंने बताया कि NSS इकाई शिवपुर के 56 स्वयंसेवियों के द्वारा विद्यालय परिसर के सौंदर्यकरण के अतिरिक्त गोद लिए गए गांव अकालगढ़ में भी विभिन्न प्रकार की स्वच्छता संबंधी गतिविधियां की गई एवं जागरूकता अभियान चलाए गए। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों के द्वारा बहुत ही बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं । इकाई के स्वयंसेवी फरमान अली और मुस्कान के द्वारा भी सात दिवसीय शिविर के दौरान किए गए सामाजिक, शारीरिक और बौद्धिक कार्यों के ऊपर प्रकाश डाला गया ।
शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा बेहतरीन कार्य संपादित करने वाले स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया ।अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा स्वयंसेवियों के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की ।उन्होंने अपने अभिभाषण में स्वयंसेवियों से यह अपील की कि वह इसी तरह समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे और नशे से दूर रहें।

उन्होंने विशेष रूप से यह अपील की की विद्यालय के आसपास नशे का व्यापार करने पर पंचायत अंकुश लगाने के हर कदम उठाएगी। समापन के इस अवसर पर विद्यालय परिवार के धनवीर ठाकुर (प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान ), हरीश खोडियाल (प्रवक्ता अर्थशास्त्र), सुंदर सिंह (प्रवक्ता अंग्रेजी), जगबीर सिंह ठाकुर (प्रवक्ता कॉमर्स ), महेंद्र चौहान (टीजीटी आर्ट्स), नंदिनी भार्गव (प्रवक्ता कॉमर्स), रोजी टंडन (प्रवक्ता गणित), तारा देवी (कला अध्यापक), रीनू ठाकुर, (टीजीटी विज्ञान),श्रीमती मीनाक्षी बत्रा (टीजीटी -NM ), पूनम वालिया (टीजीटी आर्ट्स), किरण बाला (टीजीटी हिंदी), नसीम अहमद (पी ई टी), सना अंसारी (कंप्यूटर शिक्षक), परमजीत सिंह LA लाखु राम LA इत्यादि शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे। इस शिविर के दौरान एक दिन रिसोर्स पर्सन के तौर पर दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर ने भी इस शिविर में भाग लिया।

Oplus_131072

NSS का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना : पुंडीर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में चल रहे सात दिवसीय NSS शिविर में वरिष्ठ पत्रकार एवं दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर एक दिन रिसोर्स पर्सन के तौर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का गठन 1969 में हुआ था। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना।

Oplus_131072

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना।युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नागरिक चेतना विकसित करना। युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल विकास करना।
समाज में व्याप्त सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का समाधान करने में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।

Oplus_131072

इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी विजय शर्मा ने कहा कि आज के रिसोर्स पर्सन वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल पुंडीर ने अपने अनुभव सांझा करके NSS कैडेट ने बहुत कुछ जानकारी हासिल की है। क्योंकि श्यामलाल पुंडीर खुद भी स्कूल और कॉलेज समय में NSS और NCC कैडेट रह चुके हैं। और वह अम्बोया, नघेता और तारूवाला और चौथी बार शिवपुर में रिसोर्स पर्सन के तौर पर शामिल हुए हैं। इस मौके पर कार्यकम अधिकारी प्रतिभा नेगी भी मौजूद रही।

Related Post