भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने जारी प्रेस बयान में कहा कि विपक्ष पर आरोप लगाने की बजाय सीएम सुक्खू जहां भी जाएं हिमाचल की माली हालत का सच बताएं।जनता को गुमराह ना करें।
उन्होंने कहा एक तरफ जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया में प्रदेश की सुक्खू सरकार की कारगुजारियों की वजह से हर दिन किरकिरी हो रही हो, सरकार की हर नाकामी को देश के लोग दिन रात देख रहे हों तो देश भर में मुख्यमंत्री को जाकर अपनी तारीफ करने और झूठ बोलने से बाज आना चाहिए।
प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां-जहां जाकर झूठ बोलेंगें अपनी झूठी तारीफ करेंगे अपनी सरकार की नाकामियों को उजागर करने के बजाय इधर-उधर की बात करेंगे वहां वहां भाजपा के नेता जाकर सुक्खू सरकार को बेनकाब करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्यमंत्री के पीछे-पीछे देश भर में इसलिए जा रहे हैं ताकि कांग्रेस अपनी ठगी का माया जाल वहां पर न फैला सके और लोगों को झूठी गारंटी या देकर झूठे सपने दिखाकर ठग न सके। जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हमारा यह काम है कि हम कांग्रेस की ठगी से लोगों को आगाह करें।
स्वयं को मुख्यमंत्री के बेहद शुभचिंतक जताने वाले मंत्री महोदय यह बताएं कि क्या प्रदेश में 18 से 59 साल के बीच मात्र 26000 महिलाएं हैं? साथ ही यह भी बताएं की पेंशन का मतलब चुनाव के समय एक किस्त देकर चुपचाप बैठ जाना होता है क्या?
जहां तक हमें पता है पेंशन हर महीना दी जाने वाली सुविधा है लेकिन एक बार चुनाव के दौरान एक फ़ीसदी महिलाओं को ₹1500 देकर गारंटी पूरी करने का दावा करना बेहद शर्मनाक भी है और महिलाओं के प्रति अपमानजनक भी। मुख्यमंत्री और उनके शुभचिंतक मंत्री प्रदेश की मातृ शक्ति, युवा शक्ति, किसान, बागवान सभी से माफी मांगे।

