सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ अपना वार्षिक सम्मेलन “एक शाम सिरमौर के नाम” का आयोजन 16 नवंबर को 1 बजे से शाम 7 बजे पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लॉ- ऑडिटोरिअम् मे आयोजित कर रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष फक़ीर चंद चौहान ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों खास कर युवा वर्ग ने बहुत मेहनत की है। सभी ने ये संकल्प लिया कि पूर्व की भाँति इस बार भी ये शाम अद्भुत और विसमरणीय रहनी चाहिए जिसके लिए सभी ने तन मन धन से सहयोग की बात कही।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आग्रह किया कि ट्राई सिटी मे रह रहे सभी सिरमौरी बंधु एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करे, ताकि हमारी एसोसिएशन् की ट्राई सिटी मे एक अलग पहचान बन सके ।
अध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान ने जानकारी दी कि इस समारोह मे हिमाचल सरकार मे पूर्व मे रहे ऊर्जा मंत्री और पांवटा विधानसभा से वर्तमान मे विधायक आदरणीय सुख राम चौधरी मुख्य अतिथि , पछाद विधान सभा से विधायक रीना कश्यप, विशिष्ट अतिथि के रूप शिरकत करेंगे।
इस बैठक मे पूर्व मे रहे अध्यक्ष मयंक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, स्लाहकार रमेश देसाई , मीडिया प्रभारी वीरेंद्र तोमर , संगठन सचिव गौरव राफ्टा ,वरिष्ठ कार्य कारणी सदस्य सोमवीर ठाकुर, जे पी शर्मा , निशा, युवा वाहिनी के अध्यक्ष किरनेश ठाकुर , युवा सदस्य आदित्य चौहान, अभिनय ठाकुर, नित्यम शर्मा, प्रियांश शर्मा, रजत चौहान, प्रियांशु सूर्य एवं मंयनक पामटा उपस्थित रहे।

