Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

डीएफए सिरमौर ने 57वीं सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में हासिल की जीत

डीएफए सिरमौर ने 57वीं सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में हासिल की जीत

डीएफए सिरमौर ने 25 से 28 अक्टूबर तक मंडी में आयोजित 57वीं सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में डीएफए सिरमौर ने डीएफए सोलन को 3-0 से हराया और फाइनल में साई कांगड़ा को 1-0 से मात दी, जिसमें सिरमौर की जीत का एकमात्र गोल नीरज ठाकुर ने किया।

इस चैंपियनशिप में पांवटा साहिब के रमनिक सहोता को “सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर” और मनिंदर सिंह को “सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर” का पुरस्कार मिला। डीएफए सिरमौर की इस जीत ने जिले का नाम रोशन किया और खेल में उनकी प्रतिबद्धता को साबित किया।

Related Post