
पांवटा साहिब : शनिवार को हुए लोकसभा चुनाव में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पांवटा साहिब में कुल 86788 मतदाताओं में से 65770 ने वोट डाले और 76 प्रतिशत मतदान रहा।

वहीं दूसरी ओर कुल 104 बूथ पर हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोट बायाकुआ बूथ पर पड़े। इस मतदान केंद्र पर 96 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद दूसरे नंबर पर गुलाबगढ़ बूथ रहा। जहां पर 95% मतदाताओं ने वोट डाले। तीसरे नंबर पर सिरमौर ताल रहा। जहां पर 91% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
