जिला सिरमौर पांवटा साहिब के जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता (एक्सएन ) के आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है। उनकी सरकारी गाड़ी कांग्रेस का झंडा लगाकर घूम रही थी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रोहित चौधरी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जवाब मांगा है।
बीजेपी ने पांवटा साहिब के जल शक्ति विभाग के पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दिन भी अधिशाषी अभियंता की गाड़ी कांग्रेस का झंडा लगाकर घूम रही थी जबकि यह गाड़ी एक्शन के पास होती है।

