लोकसभा चुनाव के चलते पाँवटा साहिब शहर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी के वर्कर को नई जिमेदारी सौंपी गई है। पाँवटा साहिब शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है।
नई कार्यकारिणी में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट भगवान गुप्ता, वाइस प्रेजिडेंट इंद्रदीप भाटिया और परमिंदर सहोता, सचिव अचल शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेट्री एम एस मलिक, लीगल एडवाइजर हिमांशु परवाल, शहर यूथ प्रेजिडेंट जस्सी चानना, सलाहकार जगमोहन भंडारी और शिव कुमार शर्मा को बनाया गया है। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शहर में पार्टी को मज़बूत करने के लिए काम करें ताकि शहर से लोकसभा चुनाव में पार्टी को लीड दिलाई जा सके।

