Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

यूपी का माफिया फिर सक्रिय : बनौर में पत्थर फेंक कर फूटे लोगो के सिर

फाइल फोटो
फाइल फोटो प्रतिकात्मक
जिला सिरमौर के आंज भोज क्षेत्र के बनौर में आज कुछ लोगों पर हमला किया गया। माइनिंग एरिया में अपना अधिकार मांग रहे लोगों पर हमला किया गया। इस क्षेत्र में वही खनन माफिया है। जो पांवटा साहिब में अपने आप को सबसे बड़ा समाजसेवी बोलता हैं। पहले बलदुआ में आपस में लोगों को लड़ाया अब आंज भोज क्षेत्र में लोगों को लड़ा रहा है।

यूपी से आया था एक टूटा हुआ स्कूटर था। किराए के कमरे में रहता था। इसके बाद एक फर्म इन पर मेहरबान हुई। इसका कारण जो भी रहा हो। लेकिन यूपी का खनन माफिया अब बनौर में लोगों को लड़ा रहे है। पुरूवाला थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिली है। लेकिन अभी शिकायत नही मिली है।

Related Post