Breaking
Sat. Jan 17th, 2026

हिमाचल में CM helpline के कर्मचारी भिड़े : इनकी help के लिए कौन?

हिमाचल में CM helpline के कर्मचारी भिड़े : इनकी help के लिए कौन?

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में CM हेल्पलाइन के आउटसोर्स कर्मचारी और प्रोजेक्ट मैनेजर दोपहर के समय आपस में भिड़ गए।

सीएम हेल्पलाइन के ISBT के समीप स्थित दफ्तर में मैनेजर और कर्मचारियों में किसी बात को लेकर पहले तीखी नोकझोंक हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस मौके पर आई। दोनों पक्षों को सुना जा रहा है।

कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें लैबर डिपार्टमेंट की नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रैल 2022 से जो न्यूनतम मानदेय मिलना चाहिए, वह नहीं दिया जा रहा है और न ही उन्हें बकाया एरियर दिया जा रहा है। इसे लेकर एक शिकायत लेबर डिपार्टमेंट के पास भी विचाराधीन है।

Related Post