कल देर शाम विकास नगर से नेरवा की ओर जा रही है पिकअप विकास नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर छिबरू नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस पिकअप में चार व्यक्ति सवार बताए जा रहे थे जिस में दो की घटना स्थल पर मौत होगी जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा जबकि चौथे
व्यक्ति को हल्की छोटी आई है।
जिससे प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल कालसी ले जाया गया है मृतक मे दो की पहचान कर ली गई है।मृतकों में रोहित पुत्र स्वर्गीय विपिन कुमार गांव रावतन ,प्रांजल पुत्र लायक राम ढराण गांव केदी व तीसरा व्यक्ति नेपाली मूल का बताया जा रहा है।
घायलों में सूचित गांव कलारा शामिल है शवो को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल असपताल कालसी ले जाया गया है वहीं घायल को कालसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे विकास नगर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है।

