भारतीय जनता पार्टी पांवटा मंडल के पूर्व महामंत्री रहे और बीजेपी से निष्कासित होने के बाद पिछला विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने वाले मनीष तोमर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मनीष तोमर 4 मई को पांवटा साहिब प्रदेश के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के मंच पर समर्थकों के साथ शामिल हो सकते हैं। आंज भोज के कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ उन्होंने बैठक भी कर ली है।
अब देखना है कि कितने समर्थक के साथ वह शामिल होते हैं। इनका परिवार पहले भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ा रहा है।
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले आंज भोज के नेता मनीष तोमर ने क्षेत्र के लोगों की बैठक बुलाई थी। राजपुर में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि मनीष तोमर को जहां सम्मान मिलेगा। उसी राजनैतिक पार्टी को समर्थन करेंगे ” अब वह कांग्रेस में शामिल हो सकते है।
इस मौके पर उन्होंने कहा था की” गिरिपार और गिरिआर के हक़ की लड़ाई के लिए वो हमेशा लड़ते रहेंगे उनका लक्ष्य वो ही है जो पहले था इस लड़ाई की आप सब योद्धा है आप सबके बिना आपका मनीष कुछ नहीं है ” इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने समर्थकों से साफ कर दिया। जो आप लोग तय करेंगे मनीष तोमर उस मार्ग पर चलेगा।

