हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रांत अध्यक्ष रणेश राणा आज सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के दौरे पर आए है। वह पहले दून प्रेस क्लब की ओर मनाए जा रहे विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यकम की अध्यक्षता करेगे। और इसके बाद क्लब के पत्रकारों के साथ बैठक करेगें।
इस बैठक में हिमाचल युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महामंत्री , राष्ट्रीय कार्यकारणी और प्रदेश कार्यकारिणी के भी सदस्य भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत शर्मा व प्रदेश प्रवक्ता श्याम लाल पुंडीर ने बताया कि इस बैठक में वर्तमान में समय में पत्रकारों को आ रही समस्यायों व उनकी मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।
इसके साथ साथ प्रदेश में सदस्यता अभियान आरंभ करने ,व प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश दौरे को लेकर भी रुपरेखा तैयार की जाएगी ताकि जल्द ही संगठन को मजबूत करने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सके ।
इसके अलावा सरकार द्वारा पत्रकारो की मांगों को अनदेखा करने को लेकर जल्द ही उपमंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बैठक का दौर आरंभ किया जाएगा । और मीडियाकर्मी के साथ होने वाले अन्याय पर भी बात होगी। जिसमें आगामी समय के लिए आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगी ।

