Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

जिला सिरमौर के शिलाई के युवा अधिवक्ता लड़ेगे लोकसभा चुनाव

जिला सिरमौर के शिलाई के युवा अधिवक्ता लड़ेगे लोकसभा चुनाव

शिमला लोकसभा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी पहले के नेता एडवोकेट अनिल कुमार मंगेट लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है। उनको बहुजन समाज पार्टी ने टिकट दिया है। वह 07 मई 2024 को सुबह 10.00 बजे डी सी कार्यालय शिमला में नामांकन पत्र दाखिल करेगे।

इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि सभी सम्मानित नेता, प्रदेश , जिला , विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, सेक्टर, बूथ के सभी सम्मानित पदाधिकारी, समर्थक, शुभचिंतक, और सर्व समाज के सभी बहन , भाई डीसी शिमला कार्यलय के गेट के सामने प्रात: 10.00 बजे समय पर अपने साथियों सहित पहुँच कर सर्व समाज में जन्में मानवतावादी महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने में अपने तन मन धन से और एडवोकेट अनिल कुमार मंगेट का सहयोग दें ताकि वह गरीबों की लडाई मजबूती से लड़ सके।

Related Post