Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा में मानव एकता दिवस पर 130 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

पांवटा में मानव एकता दिवस पर 130 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार आज संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन के सौजन्य से पावंटा साहिब संत निरंकारी सत्संग भवन आदर्श कॉलोनी में 18 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 130 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इस रक्तदान कैम्प का उदघाटन मधुकर डोगरी शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब एवम पार्षद वार्ड नं 10 पांवटा साहिब द्वारा किया गया। उन्होंने निरंकारी भगतों के रक्तदान करने के उत्साह व श्रद्धा भावना की बहुत प्रशंसा करते हुए कहा यहां पर श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धाभाव व उत्साह से रक्तदान करते हैं। सभी श्रद्धालु व रक्तदाता निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के दिए गये आदेश की पालना करते हुए निरंतर श्रद्धा भाव से रक्त दान कर के उस भाव को चरितार्थ कर रहे है।

कि “इंसानी खुन नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए”। निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज रक्तदान के कैम्प लगाकर संसार में अमन चैन और भाईचारें की स्थापना में एक बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं वहीं बिना किसी भेदभाव के संसार में हर वर्ग को परमात्मा के ज्ञान के साथ जोड़कर मानवता का कल्याण कर रहे हैं।युगप्रर्वतक बाबा गुरबचन सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याणार्थ समर्पित किया।

प्रत्येक भक्त के जीवन को वास्तविक रूप में एक व्यावहारिक दिशा प्रदान की जिसके लिए मानवता उनकी
सदैव ही ऋणी रहेगी। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। इन शिविरों में अभी तक 13,31,906 युनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी है।
इस मौके पर स्थानीय मुखी सियाराम ने मुख्य अतिथि मधुकर डोगरी पांवटा तथा नाहन मैडिकल कॉलेज से डा० रचनाठाकुर व इनकी टीम जिन्होंने रक्त एकत्रित किया तथा सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया। सबने मिशन द्वारा मानवता के
लिए किए जा रहे कामों की प्रशंसा की। इस शिविर में नाहन, सिरमौरीताल, शिलाई, रेणुका और आसपास के क्षेत्रों की
संगतों ने व अनेकों संस्थाओं से रक्तदाताओं ने रक्त दान कर अपना योगदान दिया।

Related Post