पांवटा विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी हैं। इनको जो काम सौंपा जाता है। वो हर हाल में पूरा करते है। जब तक लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते तब तक चैन से नहीं सोते। जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक ये चुनाव में अपनी भूमिका निभाते रहे है। इनके काम करने का तरीका सबसे अलग है। पांवटा में पिछली बार 27 हजार से अधिक लीड सुरेश कश्यप को दी थी। इस बार इससे ज्यादा का लक्ष्य है।
शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन चुनाव कार्यालय में आयोजित शिमला संसदीय भाजयुमो बैठक में आज प्रभारी सुखराम चौधरी ने भाग लिया और उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।
इस दौरान प्रदेश सँगठन महामंत्री Siddharthan विशेष रूप से उपस्थित रहे और युवाओ को मार्गदर्शन दिया।
इस बैठक में युवाओं का एक अलग ही जोश देखने को मिला। जिनका जोश देखते ही बनता है।
इस बैठक में मेरे शिमला संसदीय क्षेत्र के सह-प्रभारी Balbir Singh Verma – MLA Chopal , जिला सोलन के अध्यक्ष Rattan Singh Pal समेत गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

