हिमाचल की बहराल सीमा पर अभी एक बड़ा हादसा हुआ है। हरियाणा से हिमाचल की सीमा में आ रहे एक अनियंत्रित ट्राले ने बहराल सीमा पर स्थित फॉरेस्ट चेक पोस्ट को उड़ा दिया।इस घटना में फॉरेस्ट गार्ड गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घायल वन रक्षक दीपक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया है। वन रक्षक के सिर में चोट गभीर चोटे आई है। ये हादसा कुछ समय पहले हुआ है। फॉरेस्ट चैक पोस्ट को उड़ाने वाला ट्राला राजस्थान नंबर का था। ट्राले का नंबर RJ13 GB 1895 था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
