Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

यूपीएससी का रिजल्ट घोषित : यूपी का आदित्य टॉपर ; पहले था IPS अब बना IAS

यूपीएससी का रिजल्ट घोषित :  यूपी का आदित्य टॉपर ;  पहले था IPS अब बना IAS

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 1016 आवेदकों ने सफलता पाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरे स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है। आईएएस 2023 की परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं।

लखनऊ के रहने वाले और यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है।

यूपीएससी में कुल 352 महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन
सिविल सेवा के लिए कुल 664 पुरुष और 352 महिलाओं का चयन किया गया है।
यूपीएससी के मुताबिक अलग-अलग चरणों में में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत सिविल सर्विस
(आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों केनाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं।

Related Post