भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कल दिनांक 15/04/2024 (सोमवार) को सुबह 9:30 उनके 60वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में पांवटा साहिब के “Hotel Rock Star” ( बांगरण रोड चुंगी न• 6 के समीप) एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा हैं।
युवा मोर्चा के प्रधान चरणजीत सिंह ने बताया कि इस पुण्य कार्य के साक्षी बने व अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करे।
संपर्क सूत्र :-
9882830999
9805202494,
9882740007

