हिमाचल हाईकोर्ट में आज तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की अदालत में निर्दलीय विधायकों के एडवोकेट ने अपनी दलीलें दी और इस्तीफा स्वीकार नहीं करने पर सवाल उठाए।
अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। उस दिन स्पीकर विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया को अदालत में अपना जवाब देना होगा।देहरा से विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से
आजाद आशीष शर्मा ने स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा इस्तीफा स्वीकार नहीं करने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
विधायकों ने कोर्ट से आग्रह किया कि उन्होंने इच्छा से बिना दबाव के रिजाइन किया है।

