आई.टी.आई की. पाँवटा साहिब में चल रही 16वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) 2024 के तीसरे दिन कबड्डी में आईटीआई नहान आईटीआई पांवटा साहिब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया इसी प्रकार एमडी आईटीआई नोहराधार ने आईटीआई बेचर का बाग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बैडमिंटन में आईटीआई शिलाई ने आईटीआई सराहा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।मां भंग्यानी आईटीआई हरिपुरधार ने आईटीआई कौलनवालाभूड आईटीआई को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वॉलीबॉल में आईटीआई बोगधार ने आईटीआई पांवटा साहिब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

