Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

बीजेपी से सावधान रहे जनता : जंग

बीजेपी से सावधान रहे जनता : जंग

ब्लॉक महिला कांग्रेस पांवटा साहिब की बैठक पातलियो पंचायत के शिव मंदिर के समीप हुई जिसकी अध्यक्षता महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस मौके विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग मौजूद रहे।
वही पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओ के उत्थान के लिए अनेकों प्रकार की स्कीमें चलाई हुई है।

आने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा लोगों को तरह तरह के प्रलोभन देगी।भाजपा एक झूठी पार्टी है ये सरमायेदारों की पार्टी है।कांग्रेस पार्टी आम आदमी गरीब दलित मजदूरों वाली पार्टी है।
इस मौके शमशेर अली कासमी, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी,पूर्व प्रधान दाता राम, उप प्रधान दिलबाग सिंह, मंजीत कौर,रखी,रक्षा देवी,निशा,मांगती,शशि,बबली, प्रियंका,सरिता,सुशीला,जीत कौर आदि लोग मौजूद रहे

Related Post