Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

कांग्रेस के 6 बागियों का बीजेपी में आने पर कहां फंसा है पेंच ?

कांग्रेस के 6 बागियों का बीजेपी में आने पर कहां फंसा है पेंच ?

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायक अब SC के फैसले का इंतजार नहीं करेंगे। अब सभी जनता की अदालत में जाने की तैयारी में है। ये सभी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

लेकिन भारतीय जनता पार्टी 6 में से कुछ विधायकों को टिकट देना चाहती है लेकिन सभी बागी विधायक बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे हैं इसलिए पेंच यही पर फंस गया है अब देखना है कि भाजपा हाई कमान क्या रणनीति अपनाता है।

दिल्ली में आज इनकी राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन के साथ मीटिंग होगी। इसमें सभी बागी टिकट की मांग करेंगे। इस पर सहमति बनी तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बागी विधायक भगवा चोला ओढ़ लेंगे।

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन एक सप्ताह से भाजपा हाईकमान से संपर्क में है। वह हिमाचल के इन बागी विधायकों को पार्टी में शामिल करने की रणनीति तैयार करने
में जुटे हैं। पिछले कल भी दिनभर मीटिंग चलती रही। पार्टी हाईकमान कुछ बागी विधायको को टिकट देने को तैयार है। मगर कांग्रेस के सभी बागी उप चुनाव के लिए टिकट मांग रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि जहां से इन बागियों को भाजपा का टिकट दिया जाएगा वहां से पहले से ही भाजपा के उम्मीदवार रहे कई नेताओं के नाराज होने की संभावना है।लेकिन भाजपा अगर अपने नेताओं को मना लेती है तो आज या कल में सभी छह बाकी विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कांग्रेस के बागी 6 विधायकों लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा और सुधीर को पार्टी व्हिप उल्लंघन करने पर अयोग्य कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच पहले ये सभी पहले पंचकूला फिर ऋषिकेश उसके बाद दिल्ली के गुरुग्राम में डेरा डाला अब दिल्ली होते हुए भगवा चोला ओढ़कर हिमाचल में वापस आ सकते हैं।

Related Post