आंज भोज क्षेत्र के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आगरों गांव की रीना पुंडीर ने पंजाबी गीत पर बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म माफिया का निर्देशन राज अरोड़ा और रिया ठाकुर ने किया है।
इस फिल्म के गीत में निभाए गए रीना के रोल के चलते अब ये गीत सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। यू ट्यूब पर ये उपलब्ध है।

